सारण जिला के नगर निकायों की 47.27 करोड़ रुपये लागत की 50 योजना शामिल
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 मई को राजधानी पटना में मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत सम्पूर्ण राज्य के विभिन्न नगर निकायों की कुल 1002 करोड़ की लागत की 1327 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सारण जिला के विभिन्न नगर निकायों की कुल 47.27 करोड़ रुपये लागत की 50 योजनायें शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार शिलान्यास की गई योजनाओं में सारण जिला के हद में छपरा नगर निगम से संबंधित 13 योजनाएं, नगर पंचायत परसा की 5, नगर पंचायत रिविलगंज की 5, नगर पंचायत सोनपुर की 4, नगर पंचायत एकमा की 8, नगर पंचायत दिघवारा की 1, नगर पंचायत मढ़ौरा की 3, नगर पंचायत मशरख की 3, नगर पंचायत मांझी की 4 एवं नगर पंचायत कोपा की 4 योजनाएं शामिल हैं। इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बुडको को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।
इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग राज्य के सभी संबंधित जिलों में किया गया। सारण जिला मुख्यालय समाहरणालय सभागार छपरा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बिहार के मंत्री विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, मेयर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता, दर्जनों जन प्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
31 total views, 31 views today