रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। महिला स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी ने 18 मई को पॉल हैरिस ऑडिटोरियम में तीसरे सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर एम बजे तक चले इस शिविर में कुल 51 किशोरी बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।
यह टीकाकरण शिविर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन महेश कुमार गुप्ता की परिकल्पना पर आधारित उस स्वास्थ्य सेवा अभियान का हिस्सा है, जो महिलाओं के रोग-प्रतिरोधक जागरूकता और स्वास्थ्य सुरक्षा को केंद्र में रखता है। कार्यक्रम की चिकित्सा ज़िम्मेदारी रोटेरियन डॉ एस.सी. मुंशी और उनकी विशेषज्ञ टीम ने संभाली, जबकि शिविर प्रमुख रोटेरियन प्रदीप नारायण का संचालनात्मक योगदान उल्लेखनीय रहा।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया को वैज्ञानिक मानकों और सुरक्षा उपायों के अनुरूप आयोजित किया गया, जिससे लाभार्थियों और उनके अभिभावकों को सुरक्षा और आत्मविश्वास का अनुभव हुआ। शिविर में क्लब के वरिष्ठ सदस्यों सहित कई महिला रोटेरियंस की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने न केवल आयोजन को सफल बनाया, बल्कि क्लब की सेवा व् प्रतिबद्धता को भी रेखांकित किया।
इस अवसर पर रोटेरियन अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता ने कहा कि यह केवल एक स्वास्थ्य सेवा नहीं, बल्कि हमारी बेटियों को सुरक्षित भविष्य देने का संकल्प है। कहा कि जब तक हमारी महिलाएं स्वस्थ और सशक्त नहीं होंगी, तब तक सर्विस एवोभ सेल्फ की भावना अधूरी रहेगी।
क्लब ने जानकारी दी कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और भविष्य में अधिकाधिक लाभार्थियों तक इस जीवन रक्षक वैक्सीन को पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है।
39 total views, 39 views today