रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के कर्मा मे 18 मई को वन बचाव समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गंगाधर महतो ने की।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में कई निर्णय लिया गया कि विशेष कर आने वाले समय में वन बचाओ समिति को सक्रिय रूप से भूमिका निभाने हेतु जंगलों को बचाने के लिए बृहद रूप से घेराबंदी करने की जायेगी। साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का भी निर्णय लिया गया।
वन बचाव समिति के अध्यक्ष गंगाधर महतो ने सभी कमेटी सदस्यों को कहा कि अवैध धंधा करने वाले पर निगरानी रखें, ताकि जंगल का लकड़ी बाहर न बेचा जा सके।
महतो ने कहा कि जो भी हरा भरा वृक्ष को काटेगा उस पर कार्रवाई वन विभाग द्वारा किया जाएगा। महतो ने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु जंगल बचाना होगा। साथ ही जंगलों में जंगली जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करने की भी बात कही गई। बैठक में सभी कमेटी के सदस्यगण शामिल थे।
34 total views, 34 views today