एस. पी. सक्सेना/बोकारो। स्टील ओथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) संबद्ध बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) के सेन्टरींग प्लांट मे काम कर रहे दर्जनो इस्पातकर्मी एवं ठेका कर्मियों ने बीते 17 मई की देर संध्या जय झारखंड मजदूर समाज में शामिल हो गये। मजदूरों ने यूनियन के महामंत्री बी के चौधरी पर विश्वास व्यक्त करते हुए यूनियन में शामिल होने की घोषणा की।
उक्त जानकारी देते हुए जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बी के चौधरी तथा कार्यालय मंत्री आर बी चौधरी ने बताया कि सेन्टरींग प्लांट विभाग के इन्जीनियर इन्चार्य और ठेकेदार गंठजोड़ से हो रहे आर्थिक और मानसिक शोषण के खिलाफ मजदूरों ने जय झारखंड मजदूर समाज मे विश्वास व्यक्त करते हुए युनियन का सदस्यता ग्रहण किया। मजदूरों ने युनियन के महामंत्री बी के चौधरी को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि हमलोग बर्षों से सेन्टरींग प्लांट के मेकेनिकल, ईलेक्ट्रीकल एवं ऑपरेशन मे काम करते आ रहे हैं।
उसी समय से वेतन के हिसाब से पैसा वापस लेने का शिलशिला चलता आ रहा है, लेकिन अब जैसे जैसे मजदूरी बढ़ता गया, वैसे वैसे पैसा वापसी का दायरा भी बढ़ता गया। आज जब एएसडब्लू को लगभग 14000/= मिल रहा है तो उसमे से कम से कम 5000/= से 6000/= तथा एसडब्लू को मिलने वाला लगभग 22000/= मे से 10000/= से 11000/= यानी आधा वेतन वापस लिया जा रहा है। नहीं देने पर गेट पास रोक देने का धमकी दिया जाता है। अलग से गाली गलौज के साथ साथ मारने पीटने का धमकी अलग से।
मरता क्या नहीं करता। बचने के लिए सोचकर हमलोगों ने जय झारखंड मजदूर समाज के शरण मे आये है, जो विभिन्न विभागों में सैकड़ो मजदूरों को आर्थिक और मानसिक शोषण से मुक्त करवाया है। महामंत्री चौधरी ने कहा कि दूसरी तरफ मस्टर रोल के अनुसार मजदूरों का काफी कम बैंक खाता मे पैसा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के अनुसार हमलोगों ने अनेको बार अधिकारियों को अपनी वेदना से अवगत कराया, लेकिन राहत मिलने के जगह ठेकेदार द्वारा प्रताड़ना बढ़ जाता है।
मजदूरों का दर्द सुनने के बाद युनियन महामंत्री चौधरी ने मजदूरों को आश्वासन देते हुए कहा कि उच्च प्रबंधन मजदूरों के वेदना से भलि भांति परिचित है, जिसे दूर करने के लिए अनेको सकारात्मक कदम उठाया जा रहा है। निश्चित रूप से आपलोगों का भी हमारी युनियन आर्थिक और मानसिक शोषण से मुक्त करने के लिए सेन्टरींग प्लांट के उच्च पदाधिकारीगण से बात करेगा और अगर समाधान मे कंजूसी किया गया तो आपलोगों को आन्दोलन के लिए भी तैयार रहना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, एस के सिंह, आर बी चौधरी, सत्येंद्र कुमार, बिक्की राम, सुरेन्द्र कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे ।
29 total views, 29 views today