एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने कहा कि बोकारो जिला के हद में बंद पिछरी माइंस को खोलने के लिए कंपनी गंभीर है। उन्होने कहा कि हर हाल में पिछरी माइंस चालू होगा।
सीएमडी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष-2025-26 में सीसीएल अपने निर्धारित उत्पादन लक्ष्य 105 मिलियन टन को प्राप्त करेगा। बेरमो कोयलांचल के तीन एरिया बीएंडके, कथारा एवं ढोरी क्षेत्र चालू वित्तीय वर्ष में 19 मिलियन टन के करीब उत्पादन करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीएंडके क्षेत्र के कारो ओसीपी में वन विभाग के स्टेज दो का क्लियरेंस मिल गया है, जल्द पेड़ कटिंग का टेंडर अवार्ड होगा। कथारा एरिया का उत्पादन भी बढ़ रहा है। ढोरी एरिया भी काफी बेहतर कर रहा है। ढोरी एरिया के अमलो माइंस को पूरे सीसीएल का मॉडल बनाने की योजना है, क्योंकि यहां जमीन के अलावा लॉजस्टिक उपलब्ध है।
सीएमडी के अनुसार सीसीएल बीते वित्तीय वर्ष 2024 -25 में आठ सौ करोड़ से ज्यादा का मुनाफा अर्जित किया। इस वर्ष अगस्त तक ढोरी के अमलो में सीसीएल का पहला हाईवाल माइनिंग से उत्पादन शुरू हो जायेगा। मौके पर बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार उपस्थित थे।
43 total views, 43 views today