एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के बी कॉलेज बेरमो में 17 मई को कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया। जिसमें कॉलेज के 57 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया।
जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल एवं कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के 57 छात्राओं ने प्रतिष्ठित कंपनी के लिए पंजीकरण कराया है। जिसमें प्रति माह बीस हजार रुपए एवं अन्य इनसेंटिव्स भत्ता के रूप में शामिल है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में नीट फाउंडेशन के स्टेट कोऑर्डिनेटर मृत्युंजय कुमार, कॉर्डिनेटर करण दुबे उपस्थित थे, जिन्होंने जॉब प्रोफाइल, कंपनी विवरणी, जॉब के प्रकार आदि की अद्यतन जानकारी दी।
इस अवसर पर जॉब के लिए छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि कैसे बायोडेटा बनानी है और इनके कंपनी में ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करनी है। छात्र छात्राओं को विभिन्न कंपनी इंटरव्यू कॉल के लिए आमंत्रित करेंगी। ग्रेजुएट एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर चयन कर महीने का बीस हजार से पच्चीस हजार रुपए के जॉब से स्टार्टिंग सैलरी देगी। केबी कॉलेज के इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति, प्लेसमेंट सेल कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, कैरियर काउंसलिंग सेल कॉर्डिनेटर डॉ प्रभाकर कुमार ने चयनित छात्राओं को साधुवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बताया कि छात्राओं की यह सफलता इस बात की पुष्टि करती है कि अगर स्पष्ट लक्ष्य, समर्पित, निरंतर अभ्यास व आत्मविश्वास हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने बताया कि के बी कॉलेज बेरमो में इन दिनों प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर रोजगारपरक बनाया जा रहा है। कहा कि यहां कई कंपनियां आकर छात्र छात्राओं को रोजगार दे रही है।
प्लेसमेंट सेल कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि छात्र इस सफलता को शुरुआत माने व निरंतर सीखते हुए आगे बढ़े, क्योंकि आपकी उपलब्धियां भविष्य में न केवल आपके परिवार को बल्कि इस कॉलेज, समाज व राष्ट्र को भी गौरवांवित करेंगी।
कैरियर काउंसलिंग सेल के माध्यम से छात्रों को उनके लिए उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन व जानकारी दी जाती है। ज्ञात हो कि पंजीकरण के लिए सौ से अधिक प्रतिभागियों ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया।कम से कम चौदह हजार प्रतिमाह और अधिकतम लगभग पच्चीस हजार रुपए प्रति माह ट्रेनिंग देकर दी जाएगी और प्रशिक्षण उपरांत इनकी सैलरी में भी इजाफा होंगे। इस अवसर पर कॉलेज परिवार के सभी सदस्यों ने प्लेसमेंट सेल एवं कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने के लिए साधुवाद दी है।
49 total views, 49 views today