रेलवे द्वारा हाई वैल्यू सेंसिटिव पार्सल के लिए अपनाई जा रही नई व्यवस्था

नई व्यवस्था ईएमयू वंदे भारत प्लेटफ़ॉर्म पर होगी आधारित-रौशन कुमार

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। हाई वैल्यू पार्सल को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने 17 मई को पार्सल मार्केटिंग की बैठक की।

बैठक को संबोधित करते हुए वरीय वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि रेलवे द्वारा हाई वैल्यू टाइम सेंसिटिव पार्सल लाने और भेजने के लिए एक नई व्यवस्था लाई जा रही है, जो ईएमयू वंदे भारत प्लेटफ़ॉर्म आधारित होगी। उक्त बैठक सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद के निर्देश पर सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई। जिसका संचालन वरीय वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने किया।

बैठक में सोनपुर रेल मंडल के प्रमुख रेल खंडो के मंडल वाणिज्य निरीक्षक एवं व्यापारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान मंडल के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र यथा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया आदि के व्यापारियों से संपर्क कर आय बढ़ाने पर चर्चा की गयी। वरीय मंडल वाणिज्य मंडल प्रबंधक कुमार ने कहा कि रेलवे द्वारा हाई वैल्यू टाइम सेंसिटिव पार्सल लाने और भेजने के लिए एक नई व्यवस्था लाई जा रही है, जो कि ईएमयू वंदे भारत प्लेटफ़ॉर्म आधारित होगी।

इस क्रम में लीची जैसी नाशवंत फसलों के सुगम परिवहन के लिए व्यापारियों को अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध कराते हुए सोनपुर मंडल द्वारा मुख्यालय हाजीपुर से कुल छह वी.पी. के लिए अनुमोदन प्राप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका संचालन निम्नानुसार किया जा रहा है। जिसमें 11062 पवन एक्सप्रेस : 4 वीपी संचालन प्रारंभ, 05557 रक्सौल -एलटीटी विशेष एक वीपी, 20 मई से 17 जून तक, 05585 सहरसा -एलटीटी विशेष एक वीपी, 20 मई से 17 जून तक शामिल है।

जिसके तहत प्रमुख लोडिंग स्टेशन यथा हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, सोनपुर, खगड़िया स्टेशनों से सामानों को कम समय में भेजा जा सके तथा त्वरित लोडिंग किये जा सकेंगे और गंतव्य स्थल पर तीव्र गति से अनलोडिंग किये जा सकेंगे। बैठक में उपस्थित व्यापारियों की समस्याओं एवं सुझाव को भी नोट किया गया। कहा गया कि व्यापारीगण से प्राप्त विवरण पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 54 total views,  5 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *