30 वर्ष से अधिक आयु के रहिवासी उच्च रक्तचाप जांच अवश्य करायें-सिविल सर्जन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन बोकारो के निर्देश में कैंप 2 स्थित सिविल कार्यालय से सेक्टर वन राम मंदिर चौक तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ सिविल सर्जन द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि उच्च रक्तचाप के प्रबंधन के लिये जरूरी है कि नियमित जांच करायें, स्वस्थ आहार लें, व्यायाम करे, तनाव कम करें, नियमित योग करें। उन्होंने कहा कि उच्च रक्तचाप के दौरान धुम्रपान एवं शराब का सेवन न करें। अत्याधिक सोडियम (नमक) का भी सेवन न करें। बताया कि बोकारो जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उच्च रक्तचाप की जांच की सुविधा उपलब्ध है।

साथ हीं इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें, ताकि एक भी मरीज इस सुविधा से वंचित न हो।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वय मनोज महतो, जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा, तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम बोकारो जिला परामर्शी मो. असलम, सीसीपीएम सैफुल्लाह अंसारी एवं शहरी सहिया आदि उपस्थित थे।
35 total views, 35 views today