मोक्ष स्थली गया का गयाजी नामकरण करने से बिहार वासीयों में हर्ष
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर भाजपा कार्यालय में 17 मई को एनडीए समर्थित कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु एवं जदयू मंडल अध्यक्ष चंदेश्वर भारती ने संयुक्त रुप से की।
इस मौके पर सभी एनडीए कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार द्वारा कैबिनेट मे सोनपुर नगर पंचायत को सोनपुर नगर परिषद के गठन की स्वीकृति एवं भारतीय सनातन संस्कृति के मोक्ष स्थली गया का नाम बदल कर गयाजी करने पर हर्ष व्यक्त किया। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह के प्रति आभार जताया।
यहां उपस्थित सभी कार्यकतार्ओ ने एक दूसरे को ग़ुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से पावन नारायणी एवं गंगा के बीच विकास के नये आयाम खुलेंगे। मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृष्णा राम, जिला मंत्री राजीव सिंह, प्रदेश सैनिक प्रकोष्ठ सह संयोजक सुनील कुमार सिंह, सुनील दुबे, अध्यक्ष आदित्य कुमार छोटु एवं दीपक शर्मा, शशिभूषण सिंह, संजीव कुमार सिंह, अलोक सिंह, अजय पासवान, सतेन्द्र नारायण सिंह, धनंजय सिंह, शंकर मालाकार, अनीता देवी, सुनीता देवी, चन्दन कुमार सिंह, मिथलेश्वर सिंह, अभय सिंह, वीरेन्द्र पासवान सहित अन्य कार्यकर्त्तागण शामिल थे।
69 total views, 69 views today