गुवा से नुईंया तक की पीसीसी सड़क क्षेत्र के सर्वागिण विकास की नींव-मुखिया

कच्ची सड़क का पक्कीकरण गावं को दे रहा है नया लुक-ग्रामीण

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के नुईयां क्षेत्र से गुवा महाप्रबंधक कार्यालय तक की 2 किलोमीटर डबल लेन पीसीसी सड़क झारखंड सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर बनाई जा रही है।

उक्त बनने वाली सड़क गुवा को नुईया मार्ग होते मनोहरपुर तक जोड़ेगी। क्षेत्र के एके इन्फ्रा कंपनी द्वारा सड़क निर्माण की जा रही है। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। पूर्व से ही जर्जर एवं दुर्घटना को आमंत्रित करने वाली इस सड़क क्षेत्र के रहिवासियों के लिए परेशानी का कारण बना था।

पीडब्ल्यूडी द्वारा पीसीसी डीपीआर के आधार पर यह सड़क बनाई जा रही है। अगर यह सड़क बनती है तो गुवा क्षेत्र का भविष्य उज्जवल एवं स्वर्णिम होगा। साथ हीं यातायात के साधन को नया आयाम मिलेगा। इससे सबसे ज्यादा फायदा सेल गुवा प्रबंधन द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी के नुईया क्षेत्र में रहिवासियों को मिलेगी। साथ ही सड़कों से गुजरने वाले वाहनों के परिचालन में सुधार आएगी।

गुवा स्थित नुईया की ओर जाने वाली कच्ची सड़क का पक्कीकरण सड़क ग्रुवा गावं को एक नया लुक दे रहा है। आम जन के साथ गांव के ग्रामीणों का प्रतिनिधित्व करने वाले रोवाम के ग्रामीण योगेश्वर गोप के अनुसार सड़को का बनावट काफी संतोष जनक देखी जा रही है।ठाकुरा के ग्रामीणों में बबलू चॅपिया, नरेश दास, मदन चॅपिया, सूरज चॉपिया, संतोष, कालो, मनोज बारीक, प्रवीण नाग व अन्य ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सड़कों का जाल बिछाकर ग्रामीणों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ा जा रहा है। सड़क निर्माण से ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा की सुविधा मुहैया हो सकेगी।

रोवाम दोदारी क्षेत्र तथा गांगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल के अनुसार सड़क निर्माण का कार्य गांव वालों की निगरानी में होने के कारण, उच्च स्तरीय ढंग से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण पूर्णत: लाभान्वित होंगे। ठाकुरा गांव के बबलू चंपिया एवं मदन चॉपिया के अनुसार उक्‍त सड़क निमाण होने से गुवा तथा मनोहरपुर क्षेत्र एक अतिरिक्‍त मार्ग से जुड़ जाएगा एवं आवश्यकता अनुसार गुवा के रहिवासी कम दूरी तय कर प्रदूषण रहित मार्ग द्वारा मनोहरपुर पहुंच सकेंगे।

मौके पर सड़क निर्माण के संदर्भ में इंफ्रा कंपनी के प्रबंधक शेर बहादुर शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में गुवा से नुईया तक के मार्ग निर्मित हो जाने के बाद राहगीरों को हर तरह की सुविधाएं मिल सकेगी। कहा कि ग्रामीण नुईया ब्रिज से होते सामान्य रूप से सुविधाजनक मार्ग का आवागमन कर सकेंगे। उनके जीवन में उच्च स्तरीय परिवर्तन हो सकेगा।साथ ही साथ कहा कि गुवा में निर्मित होने वाली यह सड़क गुवा के विकास का प्रतीक बनेगा। ग्रामीण प्रदूषण मुक्त सड़क मार्ग द्वारा मनोहपुर पहुंच सकेंगे तथा अपने हर समस्या का निराकरण आसानी से कर सकेंगे।

 51 total views,  51 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *