थाना पहुंचकर पूर्व मंत्री पुत्र ने प्रशासन से की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में नावाडीह थाना क्षेत्र के कुकरलिलवा व् बारीडीह के जंगल के बीच बीते 14 मई की रात करीब दस बजे तीन बाइक सवार द्वारा हत्याकांड के विरोध में 16 मई को आक्रोशित भीड़ ने फुसरो डुमरी मुख्य पथ को जाम कर दिया।
ज्ञात हो कि, बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ थाना क्षेत्र के सिरेय रहिवासी 52 वर्षीय ठेकेदार हेमलाल पंडीत की गोली मारकर हत्याकर फरार हो गये थे।घटना के बाद सुचना पर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचकर नावाडीह पुलिस को जानकारी दी, परंतु नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस दो घंटा बाद घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को नावाडीह थाना लेकर आई।
इसके बाद दूसरे दिन 15 मई की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या मे सिरेय से ग्रामीण पहुंचे तथा नावाडीह थाना के मुख्य द्वार के समीप डुमरी-फुसरो मुख्य पथ जाम कर दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने व घटना मे लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणो ने नावाडीह थाना मे कुर्सी व टेबल तोड़ डाली तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह, सिटी डीएसपी अलोक रंजन, बेरमो पुलिस इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम आदि पहुंचकर परिजनो व ग्रामीणो से वार्ता कर दो दिनो के अंदर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का भरोसा दिए जाने के बाद भीड़ शांत हुई। पांच घंटा बाद सड़क जाम हटा लिया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु चास भेजा गया।
घटना का संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिरई रहिवासी तुलसी पंडित सोखागिरी कर झाड़फूंक करने का काम करते थे। बताया जाता है कि बीते 12 मई को एक अंजान व्यक्ति घर पहुंच कर नावाडीह घर बंधनु करने के लिए पाँच हजार एडवांस देकर 14 मई की रात काम करने का सौदा किया।
इसके तहत वह अपने ठेकेदार पुत्र हेमलाल पंडित के साथ अपनी क्रेटा कार क्रमांक-JH01FN/6635 से नावाडीह रात्रि 8:30 बजे पहुंचा जहां पूर्व से एक बाइक पर तीन अज्ञात अपराधी रिसीव कर घर ले जाने के बहाने देवीमहतो कॉलेज मोड़ से बारीडीह पथ पर ले गए। जहां रास्ता भूल जाने की बात कह कर फोन लगाने को कहा। जब चालक हेमलाल पंडित कार का शीशा खोलकर बातचीत करना चाहा तो मौका देखकर अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने हेमलाल के गर्दन पर रिवाल्वर से दो गोली दाग दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
49 total views, 7 views today