देशव्यापी हड़ताल अब 20 मई के बजाय नौ जुलाई को होगी

ढ़ोरी जीएम कार्यालय के समक्ष 20 मई को प्रदर्शन कर मांगों को हाईलाइट किया जायेगा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ढोरी क्षेत्र की एक बैठक 16 मई को आयोजित किया गया।

मोर्चा संयोजक जवाहरलाल यादव के अध्यक्षता में संपन्न बैठक में यह तय किया गया कि नेतृत्वकारी साथियों के फैसले के आलोक में आगामी 20 मई को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 11 बजे दिन में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को हाई लाइट किया जाएगा। कहा कि मोर्चा के तमाम साथियों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने साथियों के साथ समय पर पहुंचने का काम करे।

इस अवसर पर आरसीएमयू के राजेश्वर सिंह, कोल फील्ड मजदूर यूनियन के आर. उनेश, राजू भूखिया व संतोष कुमार, झाकोमयू के जयनाथ मेहता, एटक के जवाहर लाल यादव, जमसं के विकास सिंह, आरकेएमयू के महारुद्रा सिंह, सीटू के गोवर्धन रविदास ने कहा कि केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने बीते 15 मई को भारत -पाकिस्तान संघर्ष के बाद देश में उत्पन्न स्थिति को देखते हुए 20 मई को आहूत देशव्यापी हड़ताल को नौ जुलाई तक टालने का फैसला किया है।

बैठक में बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद देश में हो रहे राजनीतिक घटनाक्रम तथा भारतीय सशस्त्र बलों की जवाबी कार्रवाई पर भी विचार किया गया। इस हमले में 26 सैलानियों की मौत हो गई थी। सिंह ने कहा कि देशभर में मौजूदा स्थिति पर विचार करने के बाद, देश के जिम्मेदार देशभक्त नागरिकों के एक अभिन्न अंग के रूप में संयुक्त मोर्चा ने श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन और श्रमिकों, किसानों और आम जनों की अन्य वैध मांगों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल को 20 मई से पुनर्निर्धारित कर नौ जुलाई को करने का निर्णय लिया है।

कहा कि आतंकवादी नरसंहार और उसके बाद की घटनाओं के कारण देश में व्याप्त ऐसी गंभीर स्थिति के बीच भी, केंद्र और कई राज्यों की सरकार द्वारा सक्रिय रूप से समर्थित नियोक्ता वर्ग, सभी प्रतिष्ठानों में श्रमिकों और कर्मचारियों को निशाना बनाए रखना जारी रखे हुए है। सिंह ने कहा कि काम के घंटे एक तरफा बढ़ाए जा रहे हैं। वैधानिक न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा लाभों का उल्लंघन किया जा रहा है। श्रमिकों, विशेष रूप से ठेका श्रमिकों की बिना किसी दंड के छंटनी की जा रही है।

 51 total views,  9 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *