प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल प्रभावित क्षेत्र की समस्या समाधान को लेकर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने बीते 15 मई को सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा से उनके दरभंगा हाउस रांची स्थित कार्यालय में भेंट की।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व सांसद के निजी सचिव मृत्युंजय पांडेय ने 16 मई को बताया कि बोकारो जिला के हद में ढोरी, कथारा एवं बोकारो-करगली क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से पूर्व सांसद पांडेय ने निदेशक कार्मिक मिश्रा को अवगत कराया। साथ हीं उसके निदान करने का आग्रह किया।
डीपी से भेंट में पूर्व सांसद पांडेय ने बताया कि उनके संसदीय कार्यकाल में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद से कथारा, ढोरी एवं बोकारो -करगली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर प्यूरीफायर लगाया गया था, वह आज बंद है। उसे चालू कराने की जरूरत है, ताकि गर्मी के मौसम में आमजनों को पीने के पानी की सुविधा हो। इसके अलावे कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज की समस्या का समाधान किया जाय, जिसके बारे में कथारा महाप्रबंधक से लेकर उन्हें भी जानकारी दी गयी है।
साथ ही तीनों क्षेत्रों के कॉलोनियों में स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था के साथ बोकारो-करगली क्षेत्र के दामोदर नदी पर बने अटल सेतु पुल पर लगे लाईट जो ख़राब है उसकी जाँच कर चालू करवाया जाय। इसके अलावे सीसीएल द्वारा ढोरी एवं बोकारो -करगली क्षेत्र में अपने कॉलोनियों के लिए होल्डिंग टैक्स भी दिया जा रहा है, परन्तु नगर परिषद् द्वारा साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां लगे ख़राब चापानलों की मरम्मति भी नहीं कराया जा रहा है। साथ ही संडे बाजार स्थित फुटबॉल ग्राउंड का सौंदर्यीकरण, ढोरी स्थित 5 नंबर धौड़ा तालाब में लाईट की व्यवस्था, स्नान घाट का निर्माण एवं मछली पालन की व्यवस्था, कथारा क्षेत्र के स्वांग, कथारा मोड़, साड़म एवं गोमिया स्थित बैंक मोड़ में हाई मास्ट लाईट की मरम्मति कराने की मांग की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद ने कहा कि मैंने तीनों क्षेत्र के महाप्रबंधको से मिलकर 6 महीना से अधिक समय से समस्या से अवगत कराया, परन्तु आज तक इसके निदान हेतु कोई कार्रवाई नहीं किया गया है। उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निदेशक कार्मिक मिश्रा ने पूर्व सांसद पांडेय को निदान हेतु सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
47 total views, 7 views today