निरीक्षण में सारण डीएम के साथ एनएचएआई के अभियंता भी शामिल
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने 16 मई को जिला के हद में सोनपुर अनुमंडल के मानिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना तथा जेपी सेतु के समानान्तर सिक्स लेन पुल निर्माण परियोजना का एनएचएआई के अभियंताओं के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।
निरिक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ जिला भू अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष कुमार तथा अंचलाधिकारी, दिघवारा व् सोनपुर शामिल थे। निरीक्षण के क्रम में डीएम समीर ने माणिकपुर-बाकरपुर भारतमाला परियोजना के तहत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लगातार कैंप आयोजित कर संबंधित रैयतों को अविलंब मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया तथा एनएचएआई के अभियंताओं को सोनपुर से लेकर दरियापुर के मगरपाल तक जल्द से जल्द पथ निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा उक्त मार्ग में व्याप्त अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को आवश्यकतानुसार पुलिस बल के सहयोग से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उक्त मार्ग में पड़ने वाले संरचनाओं के संबंध में भवन प्रमंडल के माध्यम से मूल्यांकन कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जानकारी के अनुसार जे पी सेतु के समानान्तर सिक्स लेन पुल निर्माण में अंचलाधिकारी सोनपुर को सभी मौजों से संबंधित आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर दो दिनों में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि अतिशीघ्र थ्री डी की कार्रवाई की जा सके। साथ ही एनएचएआई के अभियंताओं को समस्या रहित स्थलों पर पुल निर्माण का कार्य सुचारू रूप से करने का निर्देश दिया गया।
58 total views, 58 views today