संवाददाता/ तेनुघाट। ईंधन बचाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन ने जिला उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के द्वारा चलाये गए अभियान की सप्ताह में एक दिन अपने कार्यालय साइकिल या पैदल जाने की बोकारो (Bokaro) जिला के सभी कर्मचारियों एवं संस्था के लोगों से अपील किया है। अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो के द्वारा संज्ञान में लेते हुए अपने आवास से अनुमंडल कार्यालय पदयात्रा कर पहुंचे। श्री रंजन ने कहा की उपयुक्त महोदय की अच्छी पहल है।
इससे तीन फायदे है राष्ट्रीय हित, प्राकृतिक हित, सेल्फ हित फायदा है ईंधन की बचत, प्रदूषण कंट्रोल, एक दिन की पैसे की बचत होगा। ईंधन कमी को देखते हुए बोकारो उपायुक्त ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से शनिवार को साइकिल या पैदल चलकर आवास से कार्यालय पहुंचने की अपील की है। और सलाह दिया है इससे बढ़ रहे प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगा यदि पूरे हिंदुस्तान में सप्ताह में 1 दिन भी कोई अपने वाहन का उपयोग ना करें और साइकिल या पैदल चलने का प्रयास करता है तो देश हित मे बहुत सारे फायदा मिलेगा।
473 total views, 1 views today