एईएसएल द्वारा धनबाद के बैंक मोड़ खोला गया नया केंद्र

प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) जो नीट और जी आदि परीक्षाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी सेवा संस्थान ने धनबाद के बैंक मोड़ में 14 मई को अपने नए केंद्र का शुभारंभ किया। उद्घाटन आकाश इंस्टीट्यूट के झारखंड- बिहार के सहायक निदेशक डॉ नवीन गुप्ता ने फीता काटकर किया।

आकाश इंस्टीट्यूट में क्लास रूम सेंटर मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देते हुए नीट और जी कोचिंग के साथ-साथ यह केंद्र ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए फाऊंडेशन लेवल कोर्स भी प्रदान करेगा। जिससे छात्रों की अकादमीक नींव और अधिक मजबूत की जा सकेगी।

नए केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सहायक निदेशक डॉ नवीन गुप्ता ने कहा कि बहुत कम समय में धनबाद में हमारी यह संस्थान काफी आगे बढ़ी है। उन्होंने बताया कि नीट और जी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आत्मविश्वास लैस करने के लिए केंद्र में अनुभवी फैकल्टी, व्यापक अध्ययन सामग्री और ऐसी शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध होगी कि छात्रों को पूरी क्षमता उजागर करने में मदद प्रदान मिलेगी।

उन्होंने बताया कि एईएसएल भारत में 400 केंद्रों का नेटवर्क है, जिसमें 4 लाख छात्र नामांकित हैं। यह कंपनी 35 वर्षों से एक मजबूत बाजार स्थित और ब्रांड वैल्यू स्थापित की है।इसके कार्यक्रम लचीले होते हैं और इसकी शिक्षण विधियां नवीनतम तकनीकी पर आधारित होती है, ताकि छात्र अपनी परीक्षाओं के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें। मौके पर संस्थान के तमाम फैकेल्टी और अन्य कर्मी सहित गणमान्य उपस्थित थे।

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *