आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में राजद द्वारा सामाजिक न्याय पर परिचर्चा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर नगर पंचायत के गज ग्राह चौक स्थित नारायणी बैंक्विट हॉल में 14 मई को राजद द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित परिचर्चा के दौरान संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में राष्ट्रीय जनता दल का यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद सोनपुर प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ महतो एवं संचालन लगनदेव राय ने किया। परिचर्चा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक अवध बिहारी चौधरी, स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद, विधायक राजेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, प्रदेश महासचिव युवा राजद शिवेंद्र कुमार तांती आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं सामाजिक सौहार्द की भावना आम मतदाताओं में पैदा करने के लिए लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूरे बिहार में पांच मई से सामाजिक न्याय परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। ताकि बिहार की गद्दी से सामंती शक्तियों की गोद में बैठकर सरकार चलाने वाले को हटाकर शोषितों, पीड़ितों एवं वंचितों की सरकार बनाना है।

स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय के पुरोधा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, जयप्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर आदि के विचारों की पार्टी है।विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि राजद का सरकार शोषितों, पीड़ितों एवं वंचितों की सरकार थी। पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि राजद की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार, किसानों को उचित दर पर खाद, महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर, महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 रूपए, माई बहिन मान योजना के तहत 2500 रूपए प्रतिमाह, 200 यूनिट बिजली मुफ्त आदि का लाभ मिलेगा।

बैठक में प्रदेश महासचिव युवा राजद शिवेंद्र कुमार तांती ने कहा कि 2025 के विधानसभा का चुनाव जितने के लिए हमें सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देना होगा। सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में साधु यादव, शंभू प्रसाद चौरसिया, विनोद ठाकुर, मोहन साह, सभा राय, राजद दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी पासवान, कामेश्वर राय, रमेश राय, रविन्द्र राय, हरिचरण महतो आदि सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 30 total views,  30 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *