मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में पीएनएम की बैठक का आयोजन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सोनपुर के सभा कक्ष में 14 मई को रेल हित, कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार विमर्श एवं सुझावों के आदान-प्रदान के लिए स्थाई वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने की।
बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक सुमन कुमार तांती, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान सहित सभी विभाग के शाखा अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त यूनियन ईसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कर्मचारी कल्याण से जुड़े विभिन्न प्रस्तावित मुद्दों पर गहन चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया तथा यूनियन के पदाधिकारियों से सुझाव प्राप्त किए गए। मंडल रेल प्रबंधक सूद ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी हित अति महत्वपूर्ण है एवं रेल प्रशासन इसके लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पीएनएम उत्तम औद्योगिक संबंध बनाए रखने के लिए एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम है।
बैठक में कर्मचारी कल्याण के लिए प्राप्त सुझावों पर गंभीरता से विचार एवं यथोचित कार्यवाही करते हुए सभी के सहयोग से रेल कर्मियों के लिए स्वस्थ कार्य वातावरण एवं उत्तम सुविधाएं बनाए रखने के साथ समग्र रूप में रेल हित को आगे बढ़ाने की बात कही गई।
27 total views, 27 views today