प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। रेलवे लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार 14 मई को धनबाद रेल मंडल के गोमो-बरकाकाना रेल खंड के बीच गोमिया रेलवे स्टेशन से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नवयुवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना 14 मई की शाम 4 बजे की बतायी जा रही है। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का एक हाथ एवं सर शरीर से अलग हो गया, मवेशी चराने वालों ने इस घटना की सूचना गोमिया थाना को दी।
वही घटनास्थल पर गोमिया रेलवे पुलिस बल एवं गोमिया थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर आवश्यक जांच की, किंतु किसी तरह का पहचान प्राप्त नहीं हो सका। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घटना की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
167 total views, 153 views today