ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। सीबीएसई ने 13 मई को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें बोकारो जिला ले हद में डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा।
जानकारी के अनुसार बारहवीं में नीशू मुखर्जी 92.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान एवं रोशनी कुमारी व पल्लवी कुमारी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में शुभम शर्मा 94.8 प्रतिशत, साबिक जुनैद 92.8 प्रतिशत एवं मो. अरशद अली ने 92.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य विद्यार्थियों में सात बच्चों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिलें, जबकि 80 से 90 प्रतिशत के बीच आठ एवं 75 से 80 प्रतिशत अंक विद्यालय के नौ बच्चों ने प्राप्त किए। इस प्रकार उक्त विद्यालय का शानदार प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्या ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के लगन, उनकी कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को बताया है ।
विद्यालय के शिक्षक हलधर महतो, सिद्धार्थ शंकर डे, देवराज, संदीप कुमार, अमित कुमार आदि ने भी बच्चों के परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाए दी है।
39 total views, 39 views today