एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 13 मई को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए है। वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ आर्थिक अपराध शाखा में कार्यरत उपेंद्र कुमार अग्रवाल और श्वेता अग्रवाल की सुपुत्री अनुसांगी खेमका को सीबीएसई की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक मिला है। उसने अपने माता -पिता सहित बेरमो का नाम रोशन किया है।
अनुसांगी खेमका बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के प्रसिद्ध कोल ट्रांसपोर्टर स्व. महेंद्र खेमका एवं सुरेंद्र कुमार खेमका की भतीजी है। उसकी सफलता को लेकर बेरमो कोयलांचल में खुशी की लहर दौड पड़ी है। ज्ञात हो कि इस बार नोएडा रीजन में 10वीं का परीक्षा परिणाम 89.41 प्रतिशत रहा। वहीं 12वीं का परीक्षा परिणाम 81.29 प्रतिशत रहा। जबकि बीते वर्ष 10वीं का परीक्षा परिणाम 91.72 प्रतिशत रहा था।
वहीं 12वीं में विगत साल 80.27 प्रतिशत रिजल्ट रहा था। जबकि वर्ष 2023 में 12वीं में 90.27 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे। 10वीं में नोएडा रीजन देश में सीबीएसई के 16 क्षेत्रों में 15 वें स्थान पर है। नोएडा रीजन 12वीं में कुल 17 में से 16 स्थान पर रहा। ओवर ऑल पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट बेहतर रहा है।
34 total views, 34 views today