रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो के गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीईएस) के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और नगर का मान बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार जीजीईएस की 12वीं कक्षा में छात्रा अनुष्का कुमारी (कला संकाय) ने 96.8 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार (वाणिज्य संकाय) ने 96.4 प्रतिशत और सिद्धांत शेखर (विज्ञान संकाय) ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। वहीं 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
इसी प्रकार 10वीं कक्षा में आकांक्षा मिश्रा ने 97.4 प्रतिशत, अन्वेषा पारुल ने 97.2 प्रतिशत और हिमांशु सिंह ने 97 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहे। दशवी में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है। परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही विद्यालय में उत्सव का माहौल बन गया है। विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन का परिणाम है। इस अवसर पर जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव एस.पी. सिंह ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और स्कूल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
25 total views, 25 views today