एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी
में 12 मई को भगवान बुद्ध जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
इस अवसर पर अयोजित विशेष र्कायक्रम में विद्यालय परिवार ने मिलकर भगवान बुद्ध के आदर्शो को स्मरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानन्द सिंह ने की।
उन्होने भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका अहिंसा, सत्य और करुणा का मार्ग आज भी मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होने सभी से आह्वान किया कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर एक शांतिपूर्ण और समरस समाज की स्थापना करें।
कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य विजय उपाध्याय, इन्द्रजीत सिंह, जगदीश महतो, सुनील यादव, संजय पांडेय, प्रमेन्द्र सिन्हा, रजत दास, रेणु सिंह, पूजा चक्रवर्ती, प्रेरणा सिंह, सुषमा कुमारी, मंजु कुमारी, राखी मजूमदार, जयंतिका कुमारी और सभी भैया बहन मौजूद थे। सभी मिलकर भगवान बुद्ध के शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
41 total views, 41 views today