एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के कांके अंचल के अरसंडे में सरकारी जमीन का भू-माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से अतिक्रमण कर बेचे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार स्थानीय रहिवासी निरंजन कुमार, शंभु गारी, अजीत सिंह आदि द्वारा इस मामले में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की गयी है।
बताया जाता है कि कांके अंचल के हद में अरसंडे पंचायत के कुमारबाग स्थित खाता क्रमांक-325, प्लॉट क्रमांक-1577 कुल रकवा दो एकड़ 53 डिसमिल गैर मजरुआ जमीन का आम जनमानस द्वारा अतिक्रमण को रोकने को लेकर दिसंबर 2020 में कांके के अंचल अधिकारी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में उक्त भूमि पर बोर्ड लगाया गया था। तब मौके पर कांके प्रखंड के उप प्रमुख मुकेश साहु, ग्राम प्रधान सुकरा पाहन आदि उपस्थित थे।
आज हाल यह है कि भू-माफियाओं तथा जमीन दलालो द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर लगा बोर्ड को उखाड़कर फेक दिया गया है। साथ हीं जमीन के दलालो द्वारा उक्त सरकारी जमीन की मापी तथा अवैध रूप से प्लॉटिंग कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है।
उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा उपरोक्त विषय की सूचना बीते 30 अप्रैल को अरसंडे पश्चिमी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लालचंद प्रसाद सोनी तथा 2 मई को वार्ड क्रमांक पांच के सदस्य सीमा गारी को पत्र देकर इस प्रकार के अवैध कारोबार पर रोक लगाते हुए भू-माफियाओं तथा दलालो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है। बावजूद इसके भू-माफियाओं के हौसले बुलंद है और अब भी उक्त सरकारी भूमि का धड़ल्ले से प्लॉटिंग की जा रही है।
128 total views, 128 views today