शैक्षणिक भ्रमण पर डीएवी तेनुघाट के 250 छात्र-छात्रा

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बच्चों के सर्वागीण विकास में पठन-पाठन, खेल-कूद के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण का भी अहम योगदान हैं। इसे लेकर बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक सूरज कुमार यादव ने ग्रीष्मावकाश को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की प्राचार्या से बच्चों को वाइल्ड वादी वाटर पार्क राँची ले जाने का सुझाव दिया।

जिससे प्रेरित होकर डीएवी तेनुघाट की प्राचार्या स्तुति सिन्हा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में शैक्षिक-सत्र 2025-26 के ग्रीष्मावकाश के अवसर पर 250 विद्यार्थियों की टीम शैक्षणिक भ्रमण हेतु वाइल्ड वादी वाटर पार्क एवं एडवेंचर्स स्थल राँची के लिए बीते 11 मई को विद्यालय परिसर से प्रातः 6 बजे चार बसों द्वारा रवाना हुई। छात्रों का दल शैक्षणिक भ्रमण कर सायं 7:30 बजे वापस लौट गयी।

इस बारे में विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने 12 मई को बताया कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों का मनोरंजन तो होता ही है, साथ-साथ उनके पर्यावरणीय ज्ञान-विज्ञान में भी वृद्धि होती है। सूचना के क्रम में प्राचार्या सिन्हा ने यह भी बताया कि कक्षा एलकेजी से सातवीं तक ग्रीष्मावकाश (12 मई से 14 जून तक) हो चुका है।

किन्तु कक्षा आठवीं से बारहवीं की ग्रीष्मकालीन कक्षाएं प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक 13 मई से 20 मई तक चलती रहेगी। इनका ग्रीष्मकालीन अवकाश 21 मई से 14 जून तक रहेगा। प्राचार्या ने इस कार्यक्रम में शामिल बच्चों के अभिभावकों को अपना अनमोल सहयोग देने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

 41 total views,  41 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *