रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरस्वती विद्या मंदिर शारदा विहार में स्वदेशी मेले का समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समागम में देश भर में लगे स्वदेशी मेले से प्रमुख कार्यकर्ताओं का आना हुआ।
उक्त समागम में मेला प्रमुख कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में स्वदेशी मेला के माध्यम से स्वदेशी आंदोलन को गति देने का काम किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि स्थानीय व राष्ट्रीय उत्पादों की जानकारी आम जनों तक मेला के माध्यम से सरल भाव से पहुंचाने का काम किया गया। इस आंदोलन में कई नए कार्यकर्ताओं के जुड़ने से संगठन मजबूती की ओर अग्रसर है।
उक्त समागम में प्रमुख रूप से स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल, सह संगठक सतीश कुमार, मेले के अखिल भारतीय प्रमुख सचिंद्र बरियार, सह प्रमुख साकेत राठौड़, स्वर्णिम भारत वर्ष से सतीश चावला ओर अन्य केंद्रीय, क्षेत्रीय, प्रांतीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
57 total views, 2 views today