प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी जोलहाडीह मे 11 मई की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 132 केवीए हाई टेंशन तार से हवा में झूलता शव बरामद किया गया। टॉवर पोल से लटका युवक के शव को बिजली काट कर उतारा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय विजय सोरेन का शव 120 फीट ऊंचे डीवीसी के 132 केवीए ट्रांसमिशन पोल तार से लटका मिला। देखते-देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। रहिवासियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर पावर कट कराने के बाद शव को नीचे उतारने की प्रक्रिया शुरू की गयी।
बताया जाता है कि बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने बिजली विभाग को अलर्ट कर तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवाने का निर्देश दिया।
मृतक विजय सोरेन धनबाद जिला के हद में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के नौडीहा रहिवासी बताया जा रहा है।बताया जाता है कि मृतक पिछले एक साल से अपने ससुराल जोलहाडीह में रहकर मजदूरी कर रहा था। घटना के पीछे के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। इस संबंध में चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्म हत्या का लग रहा है। हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। पुलिस के अनुसार शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच प्रक्रिया जारी है।
65 total views, 65 views today