एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल में तमाम तरह की लूट की छूट है। यह केवल हम नहीं बल्कि बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के चप्पे चप्पे में कहा जा रहा है। इस कथन की पुष्टि के लिए कई अकाट्य सबूत भी है जिसे नकारा नहीं जा सकता है।
यह माना जा रहा है कि बेरमो कोयलांचल का कथारा क्षेत्र काला हीरा के नाम से मशहूर कोयले का अवैध व्यापार अपनी चरम सीमा को पार करता जा रहा है। यही कारण है कि पहले के बनिसप्त अब अवैध कोयला कारोबारी सीना ठोककर परियोजना क्षेत्र के बगल में ही इस अवैध धंधे का साम्राज्य कायम कर लिया है।
बताया जाता है कि सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना वीटी सेंटर के बगल में पानी टंकी के समीप अवैध कोयले का भंडारण कर रात के अंधेरे में ट्रको में लोड कर बाहर की मंडियों में भेज रहे है। सूत्र की माने तो पहले अवैध धंधेबाज इस धंधे को परियोजना क्षेत्र से दुर सुदूर इलाके के जंगलो में अवैध डिपो में कोयला स्टॉक कर इस धंधे को अंजाम देते रहे है, परन्तु बीते लगभग दो सप्ताह से कोयला चोरो द्वारा जारंगडीह परियोजना से सटे उपर बंगला स्थित पानी टंकी के समीप धड़ल्ले से कोयला स्टॉक कर इस अवैध काले हीरे के कारोबार को सरअंजाम दे रहे है।
सूत्र की माने तो इस कार्य में लगे धंधेबाज को परियोजना के कई अधिकारी, कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूर, स्थानीय पुलिस व् स्थानीय स्तर के कुछेक कलमधर की भी सहमति प्राप्त हो रहा है। यह जांच का विषय है।
62 total views, 62 views today