एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। यूनाइटेड मिल्ली फोरम के संरक्षक डॉ हसन रज़ा, फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस, अवकाश प्राप्त प्रोफेसर खालिद सज्जाद, जियाउल इस्लाम ने अल्पसंख्यक आयोग झारखंड के उपाध्यक्ष शमशेर आलम से उनके आवास पर 9 मई को भेंट की।
आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष से मुलाक़ात कर यूएमएफ दल ने बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के पैक-नारायणपुर थाना क्षेत्र में बीते 8 मई को भीड़ (मॉब लिंचिंग) में मारे गए मोहम्मद अब्दुल कलाम के पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
अनीस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तहसीन पूनावाला के पीआईएल पर दिए गए दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को अंतरिम राहत (मुआवजा) देने, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजने और विधानसभा से पारित भीड़ हिंसा निवारण कानून को राज्यपाल के पास फिर से भेजे जाने की सिफारिश करने की माँग की। साथ ही परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की बात रखी। आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में पहल करेंगे और दो दिनों में स्वयं पीड़ित परिवार से मिलने जाएंगे। साथ हीं उक्त घटना की गहराई से जाँच कराएँगे।
61 total views, 2 views today