एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के प्रांगण में प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह का स्थानांतरण सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन के प्रधानाचार्य सिंह का स्थानांतरण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भूली नगर धनबाद हो गया है। इस संदर्भ में 7 मई को विद्यालय प्रांगण में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के सचिव धीरज कुमार पांडेय उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानाचार्य को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया।
विद्यालय सचिव ने प्रधानाचार्य के कार्यकाल को याद करते हुए उनके उपलब्धियों की सराहना की और विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी ने विद्यालय का स्मृति चिन्ह देकर नम आंखों से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर प्रमुख रूप से शैलबाला कुमारी, संजू ठाकुर, विभा सिंह, अनिता कुमारी, नंदनी कुमारी, निशा प्रिया, वीणा, सुषमा कुमारी, प्रीति प्रेरणा सिंह, नित्यानंद मिश्रा, राजेंद्र कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार, मंतोष कुमार, कुमार गौरव, देवाशीष ओझा, सूरज कुमार, दीपक कुमार, जय गोविंद प्रमाणिक, शिवपूजन सोनी, शैलेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, विद्यालय कर्मी आशा, सरोज, मगिमन, राजू लाल, सुनीता, संतोषी आदि उपस्थित थे।
60 total views, 60 views today