नोवामुंडी कॉलेज के अर्थशास्त्र व् वाणिज्य विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी कॉलेज प्रबंधन द्वारा अर्थशास्त्र व् वाणिज्य विभाग के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास के निर्देश पर अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक परमानंद महतो एवं दिवाकर गोप के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को लेकर आर्थिक गतिविधियों से संबंधित शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत स्थानीय बाजार का भ्रमण कराया गया। प्राचार्य ने इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक गतिविधियों, मांग और आपूर्ति की स्थिति तथा मूल्य निर्धारण की प्रक्रिया से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण छात्रों के व्यवहारिक ज्ञान को समृद्ध करते हैं और सैद्धांतिक अध्ययन को वास्तविकता से जोड़ने में सहायक होते हैं।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बाजार की विभिन्न थोक एवं खुदरा दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों सहित ग्राहकों से संवाद कर उनके अनुभवों को समझा। शिक्षकों ने मौके पर ही विद्यार्थियों को वस्तु विनिमय, मुद्रा प्रवाह और मोल-भाव की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।

इस अवसर पर कशिश रॉय, नमिता बोबोंगा, सरिता बोबोंगा, भामती गागराइ, जसमती सामद, संजना चातोम्बा, सीता लागुरी, सुनील पुरती, सुरू बोबोंगा, अनिता चातोम्बा, सुरू सिंकू, संतोषी कुमारी गोप आदि छात्र-छात्रा शामिल थे।
दौरे में शामिल सभी प्रतिभागियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शैक्षणिक भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया।
एक अन्य जानकारी के अनुसार नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ विश्वास के मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश पर वाणिज्य विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक करना एवं बैंकिंग कार्यप्रणाली से अवगत कराना था।

इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सहायक शिक्षक राजकरण यादव, नरेश कुमार पान एवं शांति पुरती के नेतृत्व में छात्र-छात्रा स्थानीय बालिझोर कैंप स्थित केनरा बैंक पहुँचे। बैंक के नोवामुंडी ब्रांच मैनेजर आशुतोष कुमार एवं अन्य सहायक अधिकारियों ने छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें बैंक की कार्यशैली, ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाएं, विभिन्न प्रकार के खाते, जमा-निकासी की प्रक्रिया, ब्याज दरें, शिक्षा एवं व्यापार ऋण, एनईएफटी और आरटीजीएस जैसी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

छात्रों ने इस दौरान बैंकिंग से संबंधित अनेक प्रश्न किए, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सरल एवं स्पष्ट भाषा में दिया। उत्तर पाकर छात्र संतुष्ट नजर आए। शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को बैंकिंग क्षेत्र की व्यावहारिक जानकारी मिली और उन्हें वित्तीय निर्णय लेने की दिशा में प्रेरणा प्राप्त हुई। इस अवसर पर विभाग के शिक्षकों सहित अमनदीप गोप, रूबी राउत, अभिषेक बोबोंगा, शीतल केराई, शिवा गोप, मुस्कान सूर, यश दास, सूरज गिरी, विशाल कालिंदी, मंतशा परवीन, विशाल पान, साहिल निषाद, मानवती कुंकल, दिव्या दास, छोटी पान आदि सामिल हुए।

 57 total views,  57 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *