एस. पर. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 8 मई की देर रात्रि बोकारो जिला के विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया। खनन विभाग द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान में अवैध बालू लदा वाहन को पकड़ा गया।
बोकारो जिला जनसंपर्क विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन विभाग द्वारा बोकारो जिला के हद में चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी ओवरब्रिज के समीप सघन जांच अभियान में अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। खनन टीम ने उक्त ट्रैक्टर को विधिवत जप्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द कर दिया और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।
47 total views, 47 views today