नोवामुंडी माइन के सौ साल पूरे होने पर टीएमएच मोबाइल बस व् सीटी स्कैन शुरु

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइन के सौ साल पूरे होने के अवसर पर नोवामुंडी टीएमएच में पूर्ण वातानुकूलित एवं सभी प्रकार के चिकित्सीय सुविधाओं से लैस अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट (बस) तथा सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ किया गया। मोबाइल मेडिकल बस तथा सीटी स्कैन मशीन का 8 मई को उद्घाटन कर चिकित्सा लाभूकों को समर्पित किया गया।

इस अवसर पर नोआमुंडी ओएमक्यू के जीएम अतुल कुमार भटनागर, मजदूर यूनियन महासचिव संजय कुमार दास, अध्यक्ष अनुज कुमार सुंडी तथा अस्पताल के सीएमओ डाॅ धीरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मोबाइल बस में सारी क्लीनिकल सुविधाएं मौजूद है, जिसमें मरीज के रक्तचाप, रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन, मलेरिया जाँच के अलावा ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है। मोबाइल मेडिकल यूनिट के पीछे की तरफ व्हीलचेयर मोबिलाइजेशन स्वचालित इकाई भी लगाई गई है, ताकि बहुत बीमार मरीज को आसानी से चढ़ने-उतरने में दिक्कत ना हो।

मिनी वर्क स्टेशन में आरामदायक जांच टेबल, बैठने की शानदार व्यवस्था, अच्छी तरह से सुसज्जित शौचालय, बस की बाँयीं ओर एक फोल्डिंग शेड की भी व्यवस्था है, ताकि मरीज या परिजन बाहर धूप या बारिश में खड़ा ना रहें। बताया जाता है कि उक्त मोबाइल बस को इस तरह डिजाइन किया गया ह, ताकि सुदूर क्षेत्रों में भी सुगमतापूर्वक आवाजाही में दिक्कत ना हो। इससे नोआमुंडी टीएमएच की सुविधाओं में एक और इजाफा हुआ और सीटी स्कैन मशीन का भी उद्घाटन किया गया।

सिमेंस निर्मित इस मशीन में 128 स्लाइस के साथ सिटी एंजियोग्राफी की सुविधा है। इस मॉडल में नाॅन इनवेसिव कार्डियक सिटी एंजियो की सुविधा उपलब्ध है, ताकि किसी भी हृदय संबंधी और असामान्यता का जल्द पता लगाया जा सकेगा। यह टाटा स्टील कर्मचारियों के लिए एक अहम स्वास्थ्य जांच का हिस्सा होगा।

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *