लंबित एलपीसी को सप्ताह भर में निष्पादित करें-अपर समाहर्ता

समाहरणालय सभागार में ओएनजीसी एवं गेल कंपनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता (एसी) ने 8 मई को जिले में संचालित ओएनजीसी एवं गेल इंडिया के परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों के प्रगति आदि की समीक्षा बैठक की गयी।

मौके पर एसडीओ चास, एसडीओ बेरमो, चास एसडीपीओ, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएमयू, चंदनकियारी एवं गोमिया अंचल के अंचल अधिकारी दोनों कंपनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बैठक में गेल इंडिया के चंदनकियारी अंचल क्षेत्र में गैस पाइपलाइन अधिष्ठापन एवं ओएनजीसी कंपनी के गैस पाइपलाइन एवं कुआँ अधिष्ठापन को लेकर जारी भू-अधिग्रहण की प्रगति की जानकारी ली गयी। अपर समाहर्ता ने चंदनकियारी अंचल अधिकारी एवं गोमिया अंचल अधिकारी को संबंधित अधिग्रहित भूमि का लैंड पोजिशनिंग सर्टिफिकेट (एलपीसी) संबंधित कंपनियों को सप्ताह भर में निष्पादित करते हुए निर्गत करने का निर्देश दिया। उन्होंने भूमि अधिग्रहण कार्य में उत्पन्न विधि व्यवस्था से संबंधित मामलों की अंचल वार समीक्षा की एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में एसी ने प्रस्तावित परियोजना में गति को लेकर योजनाबद्ध कार्य करने की बात कहीं। जिला भू अर्जन टीम को आगामी 15 मई को सिल्फोर में ओएनजीसी पाइप लाइन अधिष्ठापन को लेकर पंचायत भवन में शिविर लगाकर शेष रैयतों के बीच मुआवजा वितरण को लेकर मामलों पर सुनवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि उक्त शिविर में ग्रामीण/रैयत, अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मी, अमीन व पुलिस जवान आदि शामिल होंगे। उन्होंने सिल्फोर में 5 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर भी 16 मई को बैठक करने की बात कहीं।

दूसरी ओर, गेल इंडिया के चंदनकियारी के नयावन में कुछ रैयत द्वारा आपत्ति एवं विवाद मामलों को अनुमंडल पदाधिकारी चास को एजेंसी व् कंपनी के पदाधिकारियों तथा संबंधित रैयतों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया।

 29 total views,  29 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *