बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए लाल गाड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व मध्य रेलवे के हद में सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने अनाधिकृत यात्रा पर अंकुश लगाने और टिकटिंग अनुशासन को सुदृढ़ करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाते हुए बीते 7 मई को मंडल के विभिन्न रेल खण्डों में लाल गाड़ी नामक विशेष ट्रेन से सघन टिकट-जांच अभियान चलाया। अभियान में 215 अनधिकृत यात्रियों की पहचान की गई और उनसे कुल ₹1.13 लाख जुर्माना वसूल किया गया।

जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों का पता लगाने और उन्हें दंडित करने के लिए सोनपुर मंडल के अंतर्गत परिचालित हो रही विभिन्न मार्गो के ट्रेनों में स्टेशन आदि पर 15 समर्पित टिकट-जांच कर्मियों द्वारा जांच किया गया था। इस अभियान के परिणामस्वरूप 215 अनधिकृत यात्रियों की पहचान की गई और उनसे कुल ₹1.13 लाख जुर्माना वसूला किया गया।

जानकारी देते हुए सोनपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार ने 8 मई को बताया कि सोनपुर मंडल के हद में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को हतोत्साहित करने और वैध टिकट के साथ यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए टिकट जांच अभियान अपनाया गया है। जो लाल गाड़ी विशेष ट्रेन है। यह लाल गाड़ी विशेष ट्रेन औचक टिकट जांच के रूप में वैध यात्रा को बढ़ावा देने और रेलवे राजस्व की सुरक्षा के उद्देश्य से किये जा रहे हैं।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुमार ने बताया कि सभी रेल यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए सोनपुर मंडल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है। कहा कि बिना टिकट तथा अनियमित यात्रियों की वजह से गाड़ियों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है। जिससे आरक्षित टिकट यात्रियों यथा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को सबसे ज्यादा कोच में चढ़ने-उतरने तथा अपनी सीट पर बैठने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को भी इस प्रकार के यात्रियों से खतरा रहता है तथा रेल राजस्व का भी काफी नुकसान होता है। इस प्रकार गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। उन्होंने रेलवे की ओर से यह अपील की है कि सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेलवे टिकट के साथ यात्रा करें।

उन्होंने कहा कि सोनपुर रेल मंडल यात्रियों से इस पहल का समर्थन करने की अपील करता है। अनाधिकृत यात्रा से न केवल रेलवे को राजस्व का नुकसान होता है, बल्कि वास्तविक यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा भी प्रभावित होती है। कहा कि भारतीय रेलवे सभी को सुरक्षित, निष्पक्ष और वैध यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। बिना टिकट यात्रा के खिलाफ टिकट जांच लाल गाड़ी ट्रेन का परिचालन आगे भी जारी रहेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे हमेशा वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें।

 

 56 total views,  56 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *