एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो नील के हद में सीसीएल ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में मई, जुन एवं जुलाई माह में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष ट्रेनिंग दिया गया।
इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मे सीसीएल की विभिन्न क्षेत्रों के सेवानिवृत होने वाले कर्मी जुड़कर ट्रेनिंग ली। ढ़ोरी क्षेत्र के ट्रेनिंग ऑफिसर अनुज कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रेनिंग ऑफिसर सिन्हा ने कहा कि ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इसमे साइबर सिक्योरिटी सहित कई अहम विषयों पर जानकारी दी गयी। इसमें बताया गया की रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिलेगा उसका किस तरह से उपयोग करना है, कैसे इन्वेस्ट करना है।
रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट के द्वारा अपने परिवार को किस तरह सुरक्षित रखना है। बताया कि यह ट्रेनिंग पुरे सीसीएल लेबल पर हर क्षेत्र मे दिया जा रहा है। मौके पर कालीचरण महतो, गोंडा भाई, फकीर बावड़ी, सोहराब मियां, मणिलाल लोहार, उमापद मोदी, भरत कुमार मंडल, मुरलीधर दिगार, सुखदेव भुइयाँ, दशरथ, डूमरचंद महतो, धनेश्वर महतो, निर्मल महतो, पार्वती देवी, मो. अख्तर अंसारी, सुभाष पात्रा, भगवा राम, रेवत लाल महतो, विवेकानंद पांडेय, बद्री प्रसाद, जगन्नाथ, विश्वनाथ धोबी, तिरित राम, महावीर मुंडा, शिवपूजन राम, गुलामुद्दीन आदि उपस्थित थे।
55 total views, 55 views today