एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में सक्रिय कोयला चोरो एवं अवैध कोयला कारोबारियों का अघोषित साम्राज्य कायम हो गया है। कोयला चोर अब सुरक्षा कर्मियों को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूकते है।
ताज़ा वाकया 7 मई की है जब बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गस्ती दल पर कोयला चोरो द्वारा हमला कर दिया गया। इस दौरान कोयला चोरो ने गस्ती वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी देते हुए महाप्रबंधक कार्यालय कथारा के सुरक्षा प्रभारी इबरार अहमद ने बताया कि 7 मई को प्रातः लगभग 4:15 बजे जब क्षेत्रीय गश्ति दल एवं जारंगडीह गश्ति दल, जारंगडीह कोयला स्टॉक पहुंचे तो देखा कि कुछ अवैध धंधेबाज उक्त स्थल पर कोयला चोरी में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि चोरों की संख्या लगभग 8 से 10 थी। गश्ति दल द्वारा कोयला चोरों को स्थल से खदेड़ा गया। उक्त चोरों को खदेड़ने के उपरांत गश्ति दल वापिस जाने लगे।
वापिस जाने के क्रम में लगभग 15-20 की संख्या में कोयला चोर मोटरसाइकिल से गश्ति दल का पीछा करने लगें। सुरक्षा प्रभारी के अनुसार चोरों द्वारा गायत्री कॉलोनी कथारा के समीप जारंगडीह गश्ति दल के वाहनों को घेर लिया। जिसके उपरांत चोरों द्वारा गली गलौज करते हुए गश्ति वाहन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया, जिससे गश्ति वाहन का दाहिनी साइड का शीशा टूट गया। इसके अतिरिक्त चोरों द्वारा गश्ति दल में मौजूद जवानों के साथ मारपीट भी की गई जिससे जारंगडीह के सुरक्षा प्रभारी सुरेश राम, सुरक्षा प्रहरी धर्मराज एवं उमेश सिंह घायल हो गये।
इबरार के अनुसार कोयला चोरों द्वारा आए दिन ऐसी मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इसके अतिरिक्त चोरों द्वारा धमकाया गया कि यह उनका रोज़ का धंधा है तथा उन्हें कोई नहीं रोक सकता। कोयला चोरो की दुस्साहस के बाद सुरक्षा कर्मियों में भय देखा जा रहा है। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता के अनुसार घटना की लिखित सूचना बोकारो थर्मल थाना को दे दी गयी है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
60 total views, 60 views today