प्रबुद्ध नगर के एक हजार नागरिकों को मिला सपनों का आशियाना

शरद पवार व अन्य गणमान्यों के हांथों दी गई चाभियां

मुश्ताक खान/मुंबई। मंगलवार का दिन चेंबूर के प्रबुद्ध नगर के नागरिकों के लिए एतिहासिक और यादगार लम्हों की तरह रहा। क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरदचंद पवार के हाथों चेंबूर के प्रबुद्ध नगर के 1000 नागरिकों नव निर्मित आवास की चाभियां सौंपी गई। इस परियोजना को अंजाम तक पहुंचने में एड. निलेश भोसले और उनके छोटे भाई सुमेध पी भोसले ने रात दिन अपने पसीने बहायें हैं।

हालांकि इस डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर एस आर ए सहकारी गृहनिर्माण संस्था का भूमिपूजन और शिलान्यास उनके पिता व पूर्व नगरसेवक स्व. प्रकाश भोसले ने किया था। बहरहाल प्रबुद्ध नगर के 1000 नागरिकों को उनके सपनों के आशियाना की चाभी उनके आज उनके ही नेता शरदचंद पवार के हांथों दी गई। इस अवसर पर स्थानीय सांसद अनिल देसाई, पूर्व सांसद राहुल शेवाले, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता, चंद्रकांत हंडोरे, सांसद संजय पाटिल, विधायक सचिन अहीर, विधायक प्रसाद लाड आदि मौजूद थे।

गौरतलब है कि प्रबुद्ध नगर पुनर्वास परियोजना का उद्घाटन शरद पवार ने किया। चेंबूर के प्रबुद्ध नगर में बन कर तैयार हुए अत्याधुनिक 1000 फ्लैटों की चाभियां शरद पवार व अन्य गणमान्यों के हांथों वितरित किया गया। यह झुग्गी पुनर्वास के क्षेत्र में मुंबई शहर की एकमात्र और अनूठी परियोजना है। इस ऐतिहासिक समारोह की भव्यता बढ़ाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद, विधायक और वरिष्ठ नेता उपस्थित हुए। इस परियोजना में डॉ. अंबेडकर का 8 फुट ऊंचा पूर्ण-लंबाई चित्र भी लगाया गया। अनकरीब यहां बाबासाहेब अंबेडकर की एक प्रतिमा स्थापित की जाएगी और एक अलग समारोह में उसका अनावरण किया जाएगा।

बताया जाता है कि यह परियोजना मुंबई में एकमात्र गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है। यह केवल पुनर्वास तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के लिए एक आधुनिक विकास दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करती है। परियोजना की विशेष विशेषताएं कुछ इस प्रकार है: 90 फीसदी आरसीसी (सीमेंट कंक्रीट) संरचना, गोदरेज कंपनी का लॉकिंग सिस्टम, औद्योगिक स्तर की अग्निशमन प्रणालियाँ और अग्निरोधी दरवाजे, सीमेंस कंपनी से इलेक्ट्रिकल फिटिंग, बॉश के स्पीकर और साउंड सिस्टम, 21 मंजिला इमारत – प्रत्येक में 2 विंग, हाई-स्पीड लिफ्ट के साथ, दुकानें, किंडरगार्टन, सोसायटी कार्यालय,
सौर ऊर्जा, ईवी चार्जिंग पॉइंट, जैविक अपशिष्ट कनवर्टर, वर्षा जल और अपशिष्ट जल उपचार प्रणालियों का उपयोग के अलावा इस सोसायटी में मंदिर, मस्जिद और बौद्ध विहार भी है।

Tegs: #One-thousand-citizens-of-enlightened-city-got-dreams-of-dreams

 26 total views,  26 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *