एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। झारखंड के धनबाद से शादीशुदा तीन बच्चों के पिता द्वारा 19 साल की बाला को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों अलग-अलग समुदाय से बताये जा रहे है। घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में बारामुड़ी की रहने वाली युवती को पुटकी रहिवासी आरिफ द्वारा भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। युवती की बरामदगी को लेकर परिजन थाना प्रभारी से मिले और लव जिहाद का आरोप लगाया गया है।
जानकारी के अनुसार धनबाद थाना के बैरामुड़ी में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जिसको लेकर धनबाद थाना में विहिप व बजरंग दल के नेताओं ने विरोध जताया और यूवती को बरामद करने की मांग थाना प्रभारी से की है। थाना प्रभारी ने युवती को बरामद करने का आश्वासन दिया है। मामला दूसरे समुदाय से जुड़ा है।
लापता युवती की मां ने धनबाद थाना में आवेदन दिया है जिसमें कहा गया है कि उसकी 19 साल की बेटी को पुटकी रहिवासी आरिफ हुसैन उर्फ आरिफ खान भगाकर ले गया है। शिकायत में कहा है कि बहकावे में आकर मेरी बेटी घर से 50 हजार रुपए नगद और दो लाख के गहने लेकर निकली है।
जानकारी के अनुसार बीते 2 मई को आरिफ के कोर्ट में पहुंचने की जानकारी हुई।
इसके बाद विहिप जिलाध्यक्ष द्वारका तिवारी, महानगर पप्पू यादव, दिवाकर सिंह और बजरंग दल के गोविंद शुक्ला कोर्ट पहुंचे। हालांकि उनके पहुंचने के पहले आरोपी कोर्ट से भाग निकला। वह कोर्ट में एफिडेविट कराने पहुंचा था। इसके बाद काफी संख्या में रहिवासी थाने पहुंच गए तथा विरोध जताया।
परिजनों को आशंका है कि युवती को बहला फूसला कर उससे शादी करने की नीयत से भगाया गया है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी उम्र 45 साल है और तीन बच्चों का पिता है। उसकी बड़ी बेटी 18 साल की है। वहीं विहिप और बजरंग दल के नेताओं का कहना है कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को जल्द से जल्द बरामद करे। युवती के बरामद नहीं होने पर आंदोलन संभव है।
52 total views, 52 views today