एन. के. सिंह/बोकारो। बीते माह अप्रैल की प्रथम सप्ताह में बोकारो जिला के हद में रामबिलास प्लस तू स्कूल में चोरी की घटना के आरोपी को बेरमो पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 मई को जेल भेज दिया। पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी गिरिडीह जिला के हद में पचंबा रहिवासी आकाश कुमार पांडेय बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते माह 5 अप्रैल को फुसरो-कथारा मुख्य मार्ग पर बेरमो स्टेशन के समीप स्थित रामविलास प्लस तू उच्च विद्यालय में चोरी की घटना के आधार पर बेरमो थाना में कांड क्रमांक 57/25 दर्ज किया गया था। जिसमें कांड का उद्घभेदन करते हुए कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त आकाश कुमार पांडेय पिता बालमुकुंद पांडेय साकिन घुटियाटांड थाना बेरमो जिला बोकारो, स्थायी पता गिरिडीह जिला के हद में पचम्बा थाना क्षेत्र रहिवासी को गिरफ़्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त के अपराध स्वीकृति बयान के आधार पर विद्यालय से चोरी किया गया सभी सामान बरामद किया गया। बरामद चोरी किये सामान में सीसीटीवी केवल तार, वायरिंग का तार, विद्यालय का पंखा,
विद्यालय का घड़ी, ताँबे का तार इत्यादि सामान बरामद कर गिरफ़्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।
48 total views, 48 views today