एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कहानिका हिंदी पत्रिका के जम्मू कश्मीर अध्याय द्वारा 5 मई की संध्या गूगल मिट पर ऑनलाइन आभासी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहलगाम में शहीद हिंदुओं को श्रंद्धाजलि देने हेतु एक अखिल भारतीय स्तर का सफल आयोजन किया गया। जिसमें शामिल सभी कवियों ने काव्य पाठ द्वारा शहीदों को श्रंद्धाजलि दी।
जानकारी के अनुसार या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः के साथ जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमला में मारे गये सैलानियों को श्रंद्धाजलि देते हुए ऑनलाइन कवि सम्मेलन की शुरुआत की गयी।
जम्मू कश्मीर अध्याय द्वारा आयोजित ऑनलाइन कवि सम्मेलन के अवसर पर देश के कुल 15 कवियों ने भाग लिया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व सैन्य अधिकारी राजेंद्र प्रसाद तिवारी के अलावा कहानिका हिंदी पत्रिका के प्रधान संपादक श्याम कुंवर भारती द्वारा सम्मेलन की अध्यक्षता तथा संयोजन किया।
इस अवसर पर आयोजित काव्य पाठ में नरेंद्र कुमार वैष्णव (छत्तीसगढ़), उमा शर्मा अर्तिका (नोएडा), रीता गौतम (गोरखपुर), निर्मला डोंगरे, डॉ विनीता पांडेय ‘विनीत’ (जबलपुर), जय कृष्ण मिश्रा अंतराष्ट्रीय संयोजक (दुबई), रजनी कटारे ‘हेम’ (जबलपुर), छगनलाल झा (राजस्थान), श्याम कुंवर भारती, डॉ प्रतिभा, प्रीति विश्वकर्मा (प्रतापगढ़ यूपी), प्रीतम कुमार झा (बिहार), गोपाल दास गुप्त साथी (बांदा), कमला सिंह शालिनी तथा राजेंद्र प्रसाद तिवारी स्वदेश (बांदा यूपी), रेखा नीमा (शिवली मध्यप्रदेश), महेंद्र भट्ट शर्मा (ग्वालियर) द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कविता पाठ किया गया।
ऑनलाइन मंच संचालन कहानिका के सह संपादक डॉ विभा तिवारी, सरस्वती वंदना उमा शर्मा अर्तिका, गणेश वंदना नरेन्द्र वैष्णव, देवी गीत श्याम कुंवर भारती, स्वागत गीत डॉ विनीता पांडेय ‘विनीत’, स्वागत भाषण श्याम कुंवर भारती, धन्यवाद ज्ञापन जम्मू कश्मीर से अजित कुमार द्वारा किया गया।
49 total views, 49 views today