जमीन निबंधन से राजस्व संग्रह में पहली बार 200 करोड़ पार हुआ सारण

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में अवस्थित निबंधन कार्यालयों द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 210.98 करोड़ की राजस्व प्राप्ति की गई है। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त 173.94 करोड़ से 37 करोड़ अधिक है।

जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय छपरा सदर निबंधन कार्यालय द्वारा 100.12 करोड़ की प्राप्ति की गई है। पहली बार सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया गया है।

सोनपुर अवर निबंधन कार्यालय द्वारा की गयी 32.57 करोड़ राजस्व प्राप्ति

विभागीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार सारण जिला के हद में सोनपुर कार्यालय द्वारा 32.57 करोड़, परसा द्वारा 16.64 करोड़, मड़हौरा द्वारा 16.06 करोड़, मशरक द्वारा 20.24 करोड़, एकमा द्वारा 25.35 करोड़ की राजस्व प्राप्ति की गई है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 55034 दस्तावेजों का निबंधन किया गया, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 46791 दतावेजों का निबंधन किया गया था।p

जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर इस वर्ष लेटीच्युड, लोंगीच्युड सहित भूमि का चित्र संलग्न करने, ताकि इसकी स्थिति जांच सही श्रेणी में राजस्व लिया जा सके, जैसे नवीन कदम उठाए गए थे। जिससे श्रेणी निर्धारण और राजस्व वृद्धि में मदद मिली। साथ ही अगर जांच के दौरान पाया जाता है कि पक्षकार द्वारा भूमि की श्रेणी निम्न दी गई है तो इस पर मुद्रांक अधिनियम की धारा 47-अ के अधीन कार्रवाई की जाती है।

इसी वर्ष ई निबंधन की प्रक्रिया भी शुरू की गई, जिसकी नियामवली समझने में और इससे सामंजस्य में आमजनों को थोड़ा समय लगा। परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया से मेहनत और समय की बचत हो रही है और पारदर्शिता भी आती है। इसमें पक्षकार को बायोमेट्रिक सत्यापन कराना होता है। यानि रजिस्ट्री से पहले बायोमेट्रिक सत्यापन होता है। इस प्रक्रिया से सहज होते ही निबंधन के दस्तावेजों में भी वृद्धि हुई। वित्तीय वर्ष में पूरे जिले में 55034 दस्तावेजों का निबंधन किया गया और लगभग 211 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया है।

 68 total views,  10 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *