अज्ञात वाहन की ठोकर ने बाइक सवार तीन भाइयों की ले ली जान
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के निकटवर्ती वैशाली जिला के हद में हाजीपुर -महनार मुख्य पथ पर चांदपुरा गांव के निकट बीते 4 मई की संध्या बाइक सवार तीन भाइयों की एक अज्ञात वाहन से ठोकर लगने से मृत्यु हो गई। इसमें दो की मौत घटना स्थल पर और एक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई।
बताया जाता है कि तीनों मृतक अपनी बहन की शादी में भोज समारोह के लिए चकौसन बाजार दही लाने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी उपरोक्त घटना घटी।
इस घटना से मृतकों के घर और गांव में कोहराम मच गया है।
मृतकों की पहचान 17 वर्षीय सोनू कुमार, 15 वर्षीय राजीव कुमार तथा 16 वर्षीय रंजन कुमार के रूप में की गयी है। तीनों मृतक चांदपुरा गांव रहनेवाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 4 मई की देर रात मृतक सोनू की बहन की शादी को लेकर मरवा -मटकोर एवं बसावन भूईया बाबा की पूजा आयोजित थी। जिसके लिए दही लाने के लिए एक ही मोटरसाइकल पर वह अपने दोनों चचेरे भाई के साथ सवार होकर चकौसन बाजार जा रहा था, कि घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर चांदपुरा के समीप अज्ञात भारी वाहन ने अनियंत्रित होकर तीनों बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गई। जबकि एक युवक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।
बताया गया कि मृतक सोनू के बहन की 5 मई की शाम को दरवाजे पर बारात आने वाली थी। जिसकी पूर्व संध्या पर मरवा- मटकोर और भूईया बाबा पूजा का नेवतन होने के बाद पकवान की तैयारी चल रही थी। जिसको लेकर दही लाने के लिए अपने दोनों चचेरे भाई के साथ चकोसन बाजार मोटरसाईकिल से जा रहा था। घटना की खबर मिलते हीं खुशियों वाले घर में मातम छा गया। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, की मुआवजे की मांग
दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में तीन भाइयों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर 5 मई की सुबह शव को बीच सड़क पर रखकर भारी बवाल किया। सड़क जाम से हाजीपुर- महनार मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी। जिसके कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया, इसके बाद हीं वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सका है।
इस संबध मे चांदपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि बीती रात को किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से तीनों भाइयों की मौत हो गई है। जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
73 total views, 73 views today