एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के रहीमाबाद के बहादुरनगर स्थित सरकारी जमीन पर सौ साल से पुस्तैनी दर्जनों परिवारों का घर भारत माला सड़क परियोजना में पड़ गया है। बार-बार पुलिस बल, जेसीबी आदि लेकर बसे परिवारों को खाली कराने आते हैं और भाकपा माले के बैनर तले प्रतिरोध होने के बाद पुलिस लौट जाती है। जबकि इससे संबंधित भूमिहीनों को वासभूमि, पर्चा एवं आवास देने का आवेदन अंचल कार्यालय में लंबित है।
पुनः 5 मई को उजड़ने वाले भूमिहीनों की सूची बनाकर ताजपुर सीओ समेत अन्य अधिकारियों को सौंपकर पुस्तैनी बसे तमाम दलित परिवारों को पर्चा, 10 डीसमल जमीन, आवास आदि सुविधा देकर उजाड़ने से पहले बसाने की मांग करते हुए भाकपा माले द्वारा आवेदन दिया गया। मौके पर उपस्थित भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बहादुरनगर में बसे रहिवासियों को भूमि खाली कराने से पहले पर्चा, भूमि, आवास आदि सरकारी सुविधा देकर बसाने के बाद ही जगह ख़ाली करने अन्यथा संघर्ष चलाने की घोषणा की है।
इस अवसर पर खेग्रामस प्रखंड सचिव प्रभात रंजन गुप्ता ने कहा कि जब भूमिहीनों को पर्चा-वासभूमि देने का सरकारी प्रावधान है तो अंचलाधिकारी द्वारा क्यों नहीं पर्चा-वासभूमि दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहादुरनगर के दलित परिवारों ने संघर्ष करने का सामूहिक निर्णय लिया है और भाकपा माले द्वारा प्रखंड के दलितों-गरीबों को ईकट्ठा कर भूमिहीनों के संघर्ष में सहयोग देने की घोषणा की है। मौके पर नीलम देवी, इंदू देवी, रधिया देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, रजनी देवी, फूलकुमारी देवी, जीरबा देवी, धर्मेंद्र पासवान आदि उपस्थित थे।
29 total views, 29 views today