केंद्र सरकार से की गयी आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गये कायराना हरकत के खिलाफ बोकारो जिला के हद में फुसरोवासियों ने 4 मई को पाकिस्तान के झंडे को पैरो तले रौद डाला।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जो भारत के निर्दोष सैलानियों के साथ और देश के जवान के साथ किया उसके खिलाफ फुसरो बाजार के युवको और व्यवसायियो ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार से आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। इस अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी।
उपस्थित फुसरोवासियों ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कहा कि पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को समूल नष्ट कर दिया जाए। कहा गया कि अब वक्त आ गया है, जब आतंकवाद का नाश जरूरी है, ताकि शहीदों की आत्मा को शांति मिले और देश विरोधियों को माकूल जवाब दिया जा सके। आक्रोशित रहिवासियों ने यहां पाकिस्तान के झंडे को रौद डाला।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जावेद खान, वैभव चौरसिया, शंकर गोयल, जितेन्द्र सिंह, राकेश मलाकार, विवेक चौरसिया, कन्हाई कुमार, मिथलेश कुमार, गोपी डे, राहुल ठाकुर, संतोष भगत, भरत वर्मा, कमलेश कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, रेहान आलम आदि शामिल थे।
90 total views, 11 views today