एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जैनामोड़ पहुंचने पर 4 मई को केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीशचंद्र दूबे का भव्य स्वागत किया गया। साथ ही सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के पिछरी कोलियरी के रैयतों को नौकरी एवं मुआवजा देने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर सीसीएल मजदूरों की ज्वलंत समस्या का समाधान करने, क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने, माइनिंग कॉलेज एवं उच्च स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था, सीसीएल आवासो की बदतर स्थिति, विस्थापितों के स्वास्थ्य की सुविधा, कोलियरी क्षेत्र के रहिवासियों तथा बच्चों को कोयले की धूल से कैंसर, टीवी तथा अन्य बीमारी की इलाज के लिए बेहतर हॉस्पिटल की व्यवस्था इत्यादि समस्या को लेकर भाजपा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सह किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक मिश्रा द्वारा केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
केंद्रीय मंत्री का स्वागत करनेवालों में मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, भाजपा जिला महामंत्री अनिल स्वर्णकार, प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, अशोक मिश्रा, भाजपा प्रखंड महामंत्री सुनील मंडल, अजय सिंह, बैजनाथ नायक, कमल किशोर सिंह, सुनील सिंह, राजेश सिंह, उत्तम मिश्रा, मोहन महतो, अश्विनी मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
65 total views, 6 views today