प्रहरी संवाददाता/मुंबई। राम भरोसे चल रहे मनपा एम पूर्व के शिवाजी नगर में रोड बनाने वाले ठेकेदारों की बल्ले बल्ले हो गई है। इस वार्ड में अधिकारियों की नहीं ठेकेदारों का सिक्का चलता है। यही करण है कि आधे अधूरे रोड बनाने वाले ठेकेदार और मनपा के अभियंताओं ने कई महीनों से रोड का काम बंद रखा है। जबकि मनपा ने फरमान जारी किया है कि आगामी मानसून से पूर्व जितने भी आधे अधूरे रोड हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। क्योंकि बारिश का पानी भरने से हादसों को संभावनाएं बढ़ जाती है।
इसके अलावा मनपा के आदेश को नहीं मानने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसके बावजूद ठेका कंपनी अपना की राग अलाप रही है। इसे देखते हुए स्थानीय समाजसेवक और उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) अल्पसंख्यक नेता मोहम्मद खान ने ठेकेदारों की लापरवाहियों को देखते हुए मनपा के आला अधिकारियों से लिखित शिकायत की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा एम पूर्व रोड विभाग के सुस्त अभियंताओं के कारण पुरे क्षेत्र की जनता परेशान और हलकान है। हाल के दिनों में गटर की गंदगी को निकल कर सड़क पर छोड़ना, रोड बनाने वाले मेटेरियल से रास्ता बंद करना यहां के अभियंताओं के आदत में सुमार है। यही कारण है कि एक ठेकेदार दुसरे पर आरोप लगाता है। इस तरह विकास कार्यों में बाधाएं उत्पन्न की जाती है।
शिवाजी नगर के ठेकेदारों में आरोप प्रत्यारोप का खामियाजा यहां की जनता को भुक्तना पड़ता है। बताया जाता है कि ठेकेदार और अभियंताओं के चक्कर में स्कूल, कॉलेज आने जाने वाले छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिवसेना नेता मो. खान ने पत्र में कहा है कि ठेकेदारों की लापरवाहियों के कारण घरेलू महिलाएं बाजार भी नहीं जा सकतीं, उनका कहना है कि वख्त पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर देना चाहिए।
Tegs: #The-coin-of-contractors-is-not-done-in-m-est
61 total views, 5 views today