एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल के बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) द्वारा अपनी जमीन पर किए गए अवैध कब्जो के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीएसएल के अधिकारियों और सुरक्षा गार्डो की टीम ने 3 मई को बोकारो निवास क्षेत्र के समीप स्थित अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया।
जानकारी के अनुसार कुछ तथाकथित द्वारा बीएसएल की जमीन पर अवैध रूप से मकान और दुकाने बना ली थी। इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए बीएसएल प्रबंधन ने अब सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माणों को हटाना शुरू कर दिया है। सूत्रों की माने तो यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
80 total views, 6 views today