एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल गेट के सामने कैलाश होटल के समीप उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी में होटल के समीप खड़ी ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया।
बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में 3 मई को गुप्त सूचना पर जिला उत्पाद बल की टीम ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के जेल गेट के सामने कैलाश होटल के पीछे मैदान में खड़े एक ट्रक क्रमांक UP32CZ/9414 की तलाशी ली गयी। तलाशी लेने पर उक्त वाहन के पीछे बने एक चैंबर से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। टीम द्वारा ट्रक के गुप्त चेंबर से रॉयल स्टैग व्हिस्की की 750 एमएल एवं 375 एमएल की कुल 150 पेटी बरामद की गयी।
उत्पाद निरीक्षक के लिखित तहरीर पर पिंड्राजोरा थाना में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास स्थानीय थाना के पुलिस दल-बल के साथ उपस्थित थी।
उत्पाद विभाग के अनुसार छापामारी में रॉयल स्टैग 750 एमएल 50 पेटी कुल 600 पीस 450 लीटर। रॉयल स्टैग 375 एमएल 100 पेटी कुल 2400 पीस 900 लीटर कुल 150 पेटी 3000 पीस 1350 लीटर। व् एक 609 ट्रक क्रमांक UP32CZ/9414 जब्त किया गया है।
76 total views, 6 views today