ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट ओपी प्रभारी के पद पर छटन महतो ने योगदान दिया है। वहीं तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार का तबादला चास थाना में किया गया है।
जानकारी के अनुसार तेनुघाट ओपी के नए प्रभारी छटन महतो ने बीते 30 अप्रैल को शाम 7:30 बजे योगदान दिया। तत्कालीन ओपी प्रभारी अजीत कुमार अपने निजी कार्यों से छुट्टी पर गए है। बताते चलें कि ओपी प्रभारी छटन महतो इससे पूर्व बीएस सिटी थाना में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे।
नये ओपी प्रभारी ने 2 मई को एक भेंट में बताया कि क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ हीं उनके कार्यकाल में ओपी क्षेत्र के ग्रामीण रहिवासियों के साथ न्याय होगा।
59 total views, 3 views today